डिप्टी CM सुशील मोदी के आवास में फिर मिले कोरोना पॉजिटिव, हाउस गार्ड संक्रमित निकला

डिप्टी CM सुशील मोदी के आवास में फिर मिले कोरोना पॉजिटिव, हाउस गार्ड संक्रमित निकला

PATNA : बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के सरकारी आवास में कोरोना के नए केस सामने आए हैं. सुशील मोदी के सरकारी आवास से जुड़े तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें उनका हाउस गार्ड भी शामिल है, इसके पहले सुशील मोदी के कार्यालय और आवास से जुड़े पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है.




डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का कोरोना वायरस टेस्ट तब कराया गया था जब परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह पॉजिटिव निकले थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावे सुशील मोदी विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, मंत्री श्रवण कुमार ने भी अपनी कोरोना वायरस टेस्ट कराया लेकिन इन सभी के रिपोर्ट निगेटिव आई.


सुशील मोदी के सरकारी आवास में तैनात हाउस गार्ड में से दो कि रिपोर्ट पहले ही पॉजिटिव आ चुकी है. एक माली की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी और अब एक अन्य हाउस गार्ड की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा दो अन्य लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है.