PATNA : इस वक्त की बड़ी और ताजा खबर बिहार के राजनीतिक गलियारे से सामने आ रही है. आरजेडी के 3 विधायक के बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता तारकिशोर प्रसाद से मिलने पहुंचे हैं. आरजेडी की विधायक विभा देवी, राम विशुन सिंह और चंद्रशेखर दोनों डिप्टी सीएम के पांच देशरत्न स्थित सरकारी आवास पहुंचे हैं.
विभा देवी आरजेडी के पूर्व विधायक के राजबल्लभ यादव की पत्नी हैं और उन्होंने तारकिशोर प्रकार से मुलाकात की है. हालांकि अब तक यह साफ नहीं हुआ है कि वह किस वजह से डिप्टी सीएम से मिलने आई थीं.
उधर मधेपुरा से आरजेडी के विधायक चंद्रशेखर भी डिप्टी सीएम से मिलने पहुंचे हैं. डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद आज जनता के दरबार कार्यक्रम में मौजूद हैं. मंगलवार को उनके सरकारी आवास पर जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन होता है और इसी दौरान आरजेडी के ये तीनों विधायक उनसे मिलने पहुंचे.
भोजपुर से राजद विधायक राम विशुन सिंह भी इसी कड़ी में उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद से मुलाकात करने पहुंचे, उन्होंने कहा कि वह उप मुख्यमंत्री से मुलाकात करके अपने क्षेत्र की समस्या एवं उसके विकास की बात करने आए थे.
डिप्टी सीएम किशोर प्रसाद से मुलाकात के बाद विभा देवी ने मीडिया के सवालों का कोई जवाब नहीं दिया है, लेकिन आरजेडी विधायक चंद्रशेखर का कहना है कि वह डिप्टी सीएम के जनता दरबार में अपनी शिकायत लेकर आए हैं और इसे राजनीति से जोड़कर न देखा जाए.