PATNA: सीएम नीतीश कुमार समेत उनके मंत्रिमंडल के कई मंत्रियों ने अपने 2020 के अंतिम दिन यानी गुरुवार को अपनी संपत्ति की घोषणा कर दी. इसमें बिहार की महिला डिप्टी सीएम रेणु देवी ने भी अपनी संपत्ति की जानकारी दी है. उसके हिसाब से वह हथियारों की शौकीन हैं.
राइफल और पिस्टल भी
रेणु देवी के पास एक राइफल हैं. इसके अलावे उनके पास एक पिस्टल भी हैं. महिला होते हुए भी वह हथियारों की शौकीन हैं. उनके पास कैश में 48 हजार रुपए है. वही उनके बचत खाता में लगभग 3 लाख रुपए हैं.
सोना की भी हैं शौकीन
रेणु देवी सोना और चांदी की जेवरात रखने को लेकर भी शौकीन हैं. उनके पास आधा किलो सोना है. इसके अलावे उनके पास 1.5 किलो चांदी के आभूषण हैं. बेतिया और पटना के फुलवारीशरीफ में उनके पास खेती लायक जमीन है. इतना सब होने के बाद भी वह 14 लाख रुपए उनके उपर कर्ज भी है. रेणु देवी मझौलिया से बीजेपी की विधायक हैं. वह पहली बार बिहार की महिला डिप्टी सीएम बनी हैं.