डेंगू के कहर से 15 दिन के अंदर खत्म हो गया पूरा परिवार, घर में बच गया सिर्फ एक नवजात

1st Bihar Published by: Updated Thu, 31 Oct 2019 04:05:38 PM IST

डेंगू के कहर से 15 दिन के अंदर खत्म हो गया पूरा परिवार, घर में बच गया सिर्फ एक नवजात

- फ़ोटो

DESK : डेंगू ने तेलंगाना में एक पूरे परिवार की जिंदगी लील ली. अब उस परिवार में सिर्फ एक नवजात बच्चा बचा है. बच्चे की मां, पिता, बहन और परदादा सभी की डेंगू की वजह से मौत हो गई है.

खबर के मुताबिक तेलंगाना के मंचेयिरयल जिले के श्री श्री में रहने वाला एक परिवार 15 दिनों के भीतर ही मौत की मुंह में समा गया.  

इस परिवार में सबसे पहले डेंगू 30 साल के शिक्षक जी. राजगट्टू को हुआ था. डेंगू डिटेक्ट होने के बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 16 अक्टूबर को उनकी मौत हो गई. इसके बाद राजगट्टू के 70 साल के दादा लिंगाय को डेंगू डिटेक्ट हुआ और 20 अक्टूबर को उनकी भी मौत हो गई. 

इसके बाद राजगट्टू के 6 साल की बेटी श्री वर्षिनी को डेंगू डिटेक्ट हुआ और दिवाली के दिन उसकी भी मौत हो गई. इसके बाद राजगट्टू की गर्भवती पत्नी को डेंगू डिटेक्ट होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने एक स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दिया और 30 अक्टूबर को इलाज के दौरान दम तोड़ दी.  

15 दिनों के अंतराल में पूरे परिवार के खत्म हो जाने की इस हृदय विदारक घटना ने लोग स्तब्ध हैं. अब परिवार में सिर्फ एक नवजात बच गया है.