डेंगू से पटना में चौथी मौत, , 36 नए मरीज भी मिले; स्वास्थ्य विभाग से फॉगिंग की मांग

डेंगू से पटना में चौथी मौत, , 36 नए मरीज भी मिले; स्वास्थ्य विभाग से फॉगिंग की मांग

PATNA : राजधानी पटना में अब डेंगू से एक महिला की मौत हो गई, जबकि 36 नए मरीज मिले। 57 वर्षीय महिला मीठापुर, गर्दनीबाग की रहनेवाली थी। उसका इलाज पीएमसीएच में चल रहा था। इस घटना को लेकर जिला संक्रामक रोग नियंत्रण पदाधिकारी (डीवीबीसीओ) ने बताया कि महिला कई अन्य गंभीर बीमारियों सेप्टिक शॉक, संक्रमण, निमोनिया आदि से भी ग्रसित थी। 


वहीं, इस घटना के बाद पटना में डेंगू से यह चौथी मौत है। इससे पहले पटना में तीन लोगों की मौत इलाज के दौरान हो चुकी है। डीवीबीसीओ ने बताया कि उनमें से दो अन्य शहर के निवासी थे, जिनका इलाज पटना के अस्पतालों में चल रहा था। ऐसे में अब्ब यह बिल्कुल साफ़ है कि पटना में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता दिख रहा है। शनिवार को अबतक का एक दिन में सर्वाधिक पीड़ित यहां मिले हैं।


इसके साथ ही  शनिवार को अबतक का एक दिन में सर्वाधिक पीड़ित यहां मिले हैं। इससे पहले सिर्फ दो बार 30 का आंकड़ा पार किया है। गुरुवार को 33 और मंगलवार को 31 पीड़ित मिले थे। शनिवार को कंकड़बाग में 13, बांकीपुर में पांच, अजीमाबाद में छह, पाटलिपुत्र में 10, दानापुर में एक, एनसीसी में एक मिले जबकि पटना सिटी में एक भी नया मरीज नहीं मिला। पटना में अब कुल डेंगू पीड़ितों की संख्या बढ़कर 400 के पार पहुंच गई है।


उधर, जलजमाव से डेंगू व डायरिया समेत अन्य जलजनित बीमारी से लोग परेशान हैं। आम लोग सहित सरकारी विभाग के कर्मी डेंगू की चपेट में आ गये हैं. क्षेत्र में प्राय: सभी जगहों पर डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। इसके साथ ही बकरी के दूध की मांग बढ़ गयी है। इसके अलावा लोग स्वास्थ्य विभाग से फाॅगिग कराने की मांग कर रहे हैं।