दिल्ली विधानसभा चुनाव : आयोग ने वोटिंग परसेंटेज का आंकड़ा नहीं किया जारी, AAP ने पूछा सवाल

दिल्ली विधानसभा चुनाव : आयोग ने वोटिंग परसेंटेज का आंकड़ा नहीं किया जारी, AAP ने पूछा सवाल

DELHI : दिल्ली विधानसभा चुनाव। के लिए मतदान खत्म हुए 24 घंटे गुजर जाने के बावजूद अब तक चुनाव आयोग ने वोटिंग परसेंटेज के आंकड़े जारी नहीं किये हैं। चुनाव आयोग ने अब तक दिल्ली में हुई वोटिंग का प्रतिशत नहीं बताया है। जिसे लेकर आम आदमी पार्टी हमलावर हो गई है।


आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने चुनाव आयोग से सवाल किया है कि आखिर मतदान के 24 घंटे बाद भी वोटिंग परसेंट जारी क्यों नहीं किया गया? संजय सिंह ने चुनाव आयोग से पूछा है कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में कितने फ़ीसदी मतदाताओं ने वोट किया इसका आंकड़ा बताने में आयोग को इतनी देरी क्यों हो रही है? आम आदमी पार्टी ने आशंका जताई है की आंकड़े जारी करने में देरी के पीछे कोई बड़ा खेल खेला जा रहा है।


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि आयोग का यह रवैया बेहद चौंकाने वाला है। ताज्जुब है कि चुनाव आयोग क्या कर रहा है? मतदान के 24 घंटे बाद भी वोटिंग परसेंट का आंकड़ा जारी नहीं करना संदेह पैदा करता है।