DELHI: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने आज 54 उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी कर दी है. अलका लांबा को चांदनी चौक और अरविंदर सिंह लवली को गांधी नगर सीट से उम्मीदवार बनाया हैं. कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम को संगम विहार से टिकट मिला है. 70 सीट में अभी तक सिर्फ 54 के नाम ही फाइनल हो पाया है. यह कांग्रेस की पहली सूची है. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस एक सीट भी नहीं जीत पाई थी.
4 घंटा पहले कांग्रेस में आए और मिल गया टिकट
आदमी पार्टी छोड़कर चार घंटे पहले कांग्रेस में आए आदर्श शास्त्री को द्वारका से कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है. वे पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते हैं. 14 जनवरी को आप ने 70 उम्मीदवारों की नामों की सूची जारी की थी, वही, 17 जनवरी को बीजेपी ने अपने 57 उम्मीदवारों के नामों की पहली सूची जारी की थी. लोजपा भी 15 उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी कर चुकी है.
8 फरवरी को चुनाव
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर 8 फरवरी को मतदान होगा. जबकि 11 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 जनवरी है. नामांकन पत्रों की जांच 22 जनवरी को होगी. जबकि नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 24 जनवरी है. 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 70 में से 67 सीटें मिली थीं. भाजपा ने 3 सीटें जीती थीं. कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिल सकी थी.