1st Bihar Published by: Updated Fri, 17 Jan 2020 04:50:49 PM IST
- फ़ोटो
DELHI: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आज भाजपा ने 57 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी. यह भाजपा की पहली सूची है. इन नामों को तय करने के लिए पीएम मोदी से लेकर अमित शाह समेत 11 नेता लगे हुए थे. जिसके बाद इन नामों पर फाइनल मुहर लगी. बीजेपी ने 57 में से 4 महिलाओं उम्मीदवारों को मौका दिया है.
चुनाव समिति की बैठक में नाम हुआ तय
इसको लेकर गुरुवार को भाजपा के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी. इसमें तीन घंटों तक उम्मीदवारों के नामों को लेकर मंथन किया गया था. जब जाकर फाइन किया गया. इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी,शाहनवाज हुसैन, दिल्ली के चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर, दिल्ली प्रभारी श्याम जाजू, थावरचंद गहलोत, बीएल संतोष और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी शामिल थे.


