दिल्ली विधानसभा चुनाव: आप ने 70 उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट की जारी, CM केजरीवाल यहां से होंगे मैदान में, देखें लिस्ट

दिल्ली विधानसभा चुनाव: आप ने 70 उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट की जारी, CM केजरीवाल यहां से होंगे मैदान में, देखें लिस्ट

DESK:  दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आज आम आदमी पार्टी ने अपने 70 उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी कर दी है. सीएम अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ेंगे.

15 विधायकों का पत्ता साफ

आप ने इस बार 15 सीटिंग विधायकों का टिकट काट दिया है. इस बार 8 महिलाओं को आप पार्टी ने मौका दिया है. 



8 फरवरी को चुनाव

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर 8 फरवरी को मतदान होगा. जबकि 11 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 जनवरी है. नामांकन पत्रों की जांच 22 जनवरी को होगी जबकि नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 24 जनवरी है. 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 70 में से 67 सीटें मिली थीं. भाजपा ने 3 सीटें जीती थीं. कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिल सकी थी. वही,  लोजपा ने भी आज 15 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है.