तिहाड़ जेल में बंद कालिया ने श्रीनारायण सिंह को मरवाया, गैंगेस्टर संतोष झा की हत्या का उसके राइट हैंड ने लिया बदला

तिहाड़ जेल में बंद कालिया ने श्रीनारायण सिंह को मरवाया, गैंगेस्टर संतोष झा की हत्या का उसके राइट हैंड ने लिया बदला

SHEOHAR :  रविवार को हुए जेडीआर उम्मीदवार श्रीनारायण सिंह की हत्या का खुलासा हो गया है. पुरानी दुश्मनी का बदला लेने के लिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद गैंगेस्टर संतोष झा के राइट हैंड कालिया उर्फ़ विकास झा ने श्रीनारायण सिंह को मरवाया है. शिवहर एसपी के खुलासे के बाद बिहार पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने इस बात को सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है.


बिहार पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की ओर से एक पोस्टर चस्पा कर इस बात का एलान किया गया है कि गैंगेस्टर संतोष झा के हत्या के प्रतिशोध में जेडीआर उम्मीदवार श्रीनारायण सिंह की हत्या की गई है. बिहार पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के कालिया उर्फ़ विकास झा के नाम से यह पोस्टर लगाया गया है, जिसमें ये लिखा गया है कि गैंगेस्टर संतोष झा की हत्या में शामिल होने के कारण श्रीनारायण सिंह का मर्डर किया गया है.


दिल्ली के तिहाड़ जेल मे बंद विकास झा उर्फ कालिया को गैंगेस्टर संतोष झा का राइट हैंड माना जाता है. आपको बता दें कि 2 साल पहले गैंगस्टर संतोष झा की हत्या सीतामढ़ी सिविल कोर्ट में गोली मारकर की गई थी. इसी हत्याकांड का बदला संतोष झा गिरोह ने लिया है. एसटीएफ के सामने विकास झा ने स्वीकार किया था कि उसने संतोष झा की बेटी से शादी भी कर ली है. विकास झा दरभंगा डबल इंजीनियर मर्डर में सजायाफ्ता है. विकास भागलपुर सेंट्रल जेल से फरार हो गया था, उसी दौरान उसके संतोष झा की बेटी से शादी भी कर ली थी.


इस हत्या कांड को अंजाम देने के लिए तीन शूटर को तैयार किया गया था. जिसमें सभी शूटर सीतामढ़ी जिले के रहने वाले थे. तीनों शूटरों की पहचान गौरी शंकर महाराज उर्फ किशन झा, नीरज पाठक उर्फ चाइनीज और बाबू साहेब झा के रूप में की गई. श्रीनारायण सिंह की हत्या के दौरान शूटरों को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ा था. जिसमें एक अपराधी गौरी शंकर महाराज उर्फ किशन झा को लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.