PATNA: दो दिवसीय दिल्ली दौरे के बाद सीएम नीतीश कुमार मंगलवार को पटना लौट आए। दो दिनों के बीच नीतीश ने दिल्ली में विपक्षी एकता को धार देने की कोशिश की। दिल्ली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की थी। मुलाकात के दौरान बिहार में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक पर बातचीत हुई। इससे पहले उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की थी।
दरअसल, एनडीए से अलग होने के बाद से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हैं। अपने इसी मुहिम के तहत पिछले कुछ महीनों में नीतीश विपक्ष के तमाम बड़े नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने विपक्षी एकता को धार देने के लिए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, नवीन पटनायक, उद्धव ठाकरे, शरद पवार और हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी और कहा था कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद बिहार में विपक्षी दलों की बड़ी बैठक होगी।
बेंगलुरू में सिद्धारमैया सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद नीतीश सीधे दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। केजरीवाल से मुलाकात के बाद सोमवार को सीएम दूसरी बार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर पहुंचे थे, जहां राहुल गांधी और खरगे से उनकी मुलाकात हुई है।बैठक के दौरान विपक्षी दलों को एकजुट करने के अबतक के मुहिम पर बातचीत हुई। इसके साथ ही बिहार में विपक्षी दलों की होने वाली बैठक को लेकर भी चर्चा की गई। संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही विपक्षी दलों की होने वाली बैठक की तारीख का ऐलान किया जाएगा।