दिल्ली से लौटते ही नीतीश को इस्तीफा सौंप देंगे मंत्री मदन सहनी, बोले.. नीतीश नेता हैं वह अधिकारियों के प्रभाव से बाहर आयें

दिल्ली से लौटते ही नीतीश को इस्तीफा सौंप देंगे मंत्री मदन सहनी, बोले.. नीतीश नेता हैं वह अधिकारियों के प्रभाव से बाहर आयें

DELHI : तबादला प्रकरण के बाद नीतीश कैबिनेट से इस्तीफे की पेशकश कर चुके मंत्री मदन सहनी दिल्ली में हैं. सियासी गलियारे में लगातार चर्चा हो रही है कि मदन सहनी के मुलाकात आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से हो सकती है. दिल्ली पहुंचने के बाद मदन सहनी कहां ठहरे हुए हैं, यह किसी को नहीं मालूम.  लेकिन फर्स्ट विहार से उनकी बातचीत फोन पर हुई है. इस बातचीत में मदन सहनी ने कहा है कि नीतीश कुमार उनके नेता थे और अभी भी है. लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की अटकलों को मदन सहनी ने खारिज किया है. 


फर्स्ट बिहार से बातचीत में मदन सहनी ने कहा है कि वह किसी जरूरी काम से दिल्ली चले आए हैं और वह वापस लौटते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना इस्तीफा सौंप देंगे. मंत्री मदन सहनी ने कहा है कि उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नहीं बल्कि अधिकारियों से परेशानी है. अधिकारी मनमानी कर रहे हैं और नीतीश कुमार उनके नेता हैं. ऐसे में वह चाहते हैं कि मुख्यमंत्री अधिकारियों के प्रभाव से बाहर हैं. मंत्री मदन सहनी ने कहा है कि उनकी तरफ से ट्रांसफर के लिए जो लिस्ट भेजी गई है. उस पर सरकार अगर फैसला कर लेती है तो वह मानेंगे कि अफसरशाही पर लगाम लगाने के लिए मुख्यमंत्री ने पहल की है.


मदन सहनी ने कहा कि वह एक बार इस्तीफे का फैसला ले चुके हैं. तो पीछे नहीं हटेंगे. जब तक उनके विभाग में तबादले पर निर्णय नहीं हो जाता. मदन सहनी के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आंखों का ऑपरेशन कराया हुआ है और वह फिलहाल लोगों से मुलाकात नहीं कर रहे हैं. ऐसे में जरूरी काम से उन्हें दिल्ली आना पड़ा और वापस लौटने के बाद एक-दो दिनों में वह अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री से मिलकर दे देंगे.