गुर्गे के साथ गिरफ्त में आया बिहार का सीरियल किलर, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दबोचा; 6 लोगों की हत्या का है आरोपी

गुर्गे के साथ गिरफ्त में आया बिहार का सीरियल किलर, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दबोचा; 6 लोगों की हत्या का है आरोपी

PATNA: आधा दर्जन लोगों की जान लेने वाला बिहार के सीरियल किलर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसके साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। मोतिहारी के रहने वाले दोनों शातिर बदमाशों के ऊपर बिहार में कई मामले दर्ज हैं। 


गिरफ्तार सीरियल किलर चंदन और उसका दोस्च सुंदर दिल्ली से बिहार तक लोगों से रंगदारी वसूलने का काम करते थे और कई बड़े लोगों के अबतक रंगदारी का पैसा वसूल कर चुके हैं। बिहार में दोनों के खिलाफ दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। अकेले चंदन पर 6 से ज्यादा हत्या के केस दर्ज हैं। बिहार पुलिस ने चंदन के ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।


दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को दोनों के बारे में जानकारी मिली थी। गुप्त सूचना के आधार पर स्पेशल सेल ने जाल बिछाया और छापेमारी की। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग भी की लेकिन आखिरकार पुलिस ने दोनों को धर दबोचा। दोनों की गिरफ्तारी की जानकारी मिलने के बाद उन्हें रिमांड पर लेने के लिए मोतिहारी पुलिस की टीम दिल्ली रवाना हो गई है।