DELHI : दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर दिनभर चला हंगामा खत्म हो गया है। पुलिस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे दिल्ली पुलिस के जवानों ने अपनी मांग पूरी होने का आश्वासन मिलने के बाद धरना खत्म कर दिया है। आपको बता दें कि 2 नवंबर को दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट के बाहर पुलिस और वकीलों के बीच हुई हिंसक झड़प के मामले ने ऐसा तूल पकड़ा कि पुलिसकर्मी मुख्यालय के सामने ही धरने पर जम गए।
दिल्ली पुलिस के जवानों का धरना खत्म होने के साथ ही पिछले 10 घंटे से जाम ट्रैफिक बहाल कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने अपने जवानों की सभी मांगे मान ली हैं हालांकि दिल्ली पुलिस के जवान अभी भी इंडिया गेट के पास इकट्ठा हैं।
दिल्ली पुलिस कमिश्नर आर एस कृष्णा ने प्रदर्शन कर रहे पुलिसकर्मियों से आंदोलन खत्म करने की अपील की थी। दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने अपने जवानों को यह भरोसा दिया है कि उनकी मांगों पर विचार किया जा रहा है। घायल पुलिसकर्मियों का इलाज दिल्ली पुलिस कराएगी साथ ही साथ घायलों को 25 हजार रुपये मुआवजा भी दिया जाएगा। इस पूरे मामले की गंभीरता देखते हुए गृह सचिव अजय भल्ला ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। उन्होंने पुलिस और वकीलों के बीच हुई हिंसक झड़प के मामले में अमित शाह को पूरी स्थिति से अवगत कराया है।