DESK: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार की दोपहर करीब 1 बजे भूकम्प के हल्के झटके महसूस किये गये। भूकम्प का केंद्र पाकिस्तान बताया जा रहा है। जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.8 थी और इसकी गहराई 33 किलोमीटर थी।
बता दें कि पाकिस्तान के इस्लामाबाद और लाहौर में भी भूकम्प के झटके दोपहर 12 बजकर 58 मिनट पर आया था। तभी यह दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई भागों में महसूस किया गया। पाकिस्तान में आए भूकम्प के झटके दिल्ली, यूपी, जम्मू-कश्मीर,पंजाब, हरियाणा में भी महसूस किये गये। हालांकि इस दौरान किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।
लोगों ने बताया कि जब वो ऑफिस में काम कर रहे थे तभी जमीन के हिलने का एहसास हुआ। जिसके बाद वो ऑफिस से बाहर निकल गये। फिर धीरे-धीरे अन्य लोग भी बाहर आ गये तब भूकम्प आने की चर्चा होने लगी। इस दौरान थोड़े देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया। भूकम्प-भूकम्प कहते हुए कुछ लोग घर से बाहर निकल गये।