उतर भारत में भूकंप का झटका, भारत-नेपाल सीमा पर केंद्र

1st Bihar Published by: Updated Tue, 19 Nov 2019 07:18:39 PM IST

उतर भारत में भूकंप का झटका, भारत-नेपाल सीमा पर केंद्र

- फ़ोटो

DELHI: इस वक्त की बड़ी खबर देश की राजधानी दिल्ली से आ रही है. दिल्ली और एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए है.

लखनऊ, चंडीगढ़, नोएडा, गुरुग्राम, उत्तराखंड में भी झटके महसूस किए गए है. भूकंप की तीव्रता 5.9 बताई जा रही है. इसका केंद्र भारत नेपाल सीमा पर था.


बताया जा रहा है कि नेपाल के कई इलाकों में भी झटके महसूस किए गए है. झटके के बाद डर के कारण लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए. लोगों में डर का माहौल बना हुआ हैं. बता दें कि सोमवार शाम गुजरात के कच्छ, भचाऊ, अंजार क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई थी. जबकि भूकंप का केंद्र भचाऊ से लगभग 23 किमी दूर था, जो कच्छ जिले में पड़ता है. गुजरात में 24 घंटे पहले यानी की शाम को 7 बजे भूकंप आया था.