DESK : दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार अलर्ट मोड में आ गई है. महाराष्ट्र के अंदर कोरोना के मामले फिलहाल नियंत्रण में है और उद्धव सरकार यह नहीं चाहती के राज्य के अंदर कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर से आउट ऑफ कंट्रोल हो.
दिल्ली से मुंबई आने वाले लोगों से राज्य के अंदर कोरोना का संक्रमण न फैले इस लिहाज से दिल्ली मुंबई हवाई सेवा को बंद किया जा सकता है. महाराष्ट्र सरकार के अंदर खाने से सूत्र जो खबर दे रहे हैं उसके मुताबिक महाराष्ट्र सरकार दिल्ली से हवाई सेवा के साथ-साथ ट्रेन के सफर पर भी रोक लगाने का फैसला कर सकती है.
महाराष्ट्र सरकार अगले 24 से 48 घंटे में इस संबंध में कोई बड़ा कदम उठा सकती है. मुंबई में 31 नवंबर तक सभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया गया है. महाराष्ट्र सरकार की चिंता यह है कि कहीं दिल्ली में करोना के बढ़ते मामले एक बार फिर उसे मुश्किल में ना डाल दे.