DELHI: राजधानी दिल्ली में ठंड ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. दिल्ली वाले सर्दी के सितम से परेशान हैं. दिल्ली के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के सफदरजंग इलाके में आज सुबह 2.4 डिग्री तक पारा लुढ़क गया. दिल्ली में कल न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
मौसम विभाग के मुताबिक 120 साल बाद दिल्ली में यह सबसे ठंडा दिसंबर है. इससे पहले इतनी भीषण सर्दी साल 1901 के दिसंबर महीने में थी. वहीं दिल्ली वालों को फिलहाल सर्दी के सितम से कोई राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली में ठंड का कहर जारी रहेगा.
वहीं पहाड़ों पर तापमान माइनस 20 से माइनस 30 डिग्री तक लुढ़क चुका है. उत्तराखंड, कश्मीर और हिमाचल में भीषण बर्फबारी हो रही है तो दिल्ली समेत मैदानी इलाकों में शीतलहर जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले सप्ताह दिल्ली के लोगों को सर्द हवाओं के साथ-साथ हल्की बारिश भी झेलनी पड़ेगी. ऐसी संभावना है कि 31 दिसंबर की रात से 2 जनवरी तक दिल्ली-एनसीआर में बूंदा-बांदी के साथ बर्फीली हवा भी चलेगी.