PATNA : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की आज यानी 9 अक्टूबर से दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक होने वाली है। ये बैठक कई मायने में काफी अहम है, जिसे दिल्ली में बुलाई गई है। बैठक में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सहित देश के 4000 से ज्यादा पदाधिकारी शामिल होंगे। दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेट्रल में आज इस बैठक की शुरुआत होगी, जबकि कल यानी सोमवार को ताल कटोरा स्टेडियम में 11 बजे बैठक होगी। इस बैठक में लालू प्रसाद यादव को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया जाएगा।
इस बैठक में देश के तमाम हिस्से में पार्टी के सदस्यों और पदाधिकारी शामिल होंगे। ये बैठक इसलिए भी अहम् मानी जा रही है क्योंकि इसमें RJD अपनी विस्तार की रणनीति पर भी चर्चा करने वाली है।
सोमवार को होने वाली बैठक में लालू प्रसाद यादव को औपचारिक रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने की विधिवत घोषणा होगी और उन्हें इसका प्रमाण पत्र मिलेगा। आपको बता दें, लालू यादव पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं, जबकि आरजेडी नेता और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव शनिवार को दिल्ली रवाना हुए हैं।