DELHI : दिवाली पर की गई आतिशबाजी के बाद देश की राजधानी की हवा एक बार फिर से बिगड़ गई है। दिल्ली में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। दिल्ली और एनसीआर में आतिशबाजी के कारण आज सुबह धुंध छाई रही।
वायु प्रदूषण को लेकर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में लिए गए डाटा के मुताबिक हवा में मौजूद पीएम 10 और पीएम 2.5 अपने खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। यह लेबल कई जगहों पर 950 तक जा पहुंचा है।
दिल्ली में वायु प्रदूषण का सबसे बुरा हाल आनंद विहार, आईटीओ, जहांगीर पुरी, नॉर्थ कैंपस, द्वारिका, लोधी रोड जैसे इलाकों में रहा है।