DELHI : नागरिकता संशोधन कानून के मुद्दे पर दहली हुई दिल्ली अब शांत पड़ गई है। नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाके में जिंदगी अब वापस पटरी पर लौट रही है। दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 42 हो चुकी है और ढाई सौ से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
42 मौतों के बाद दिल्ली में धारा 144 में 10 घंटे की छूट दी गई है। दिल्ली पुलिस अब तक के हिंसा के मामले में 123 एफआईआर दर्ज कर चुकी है और 600 से ज्यादा लोगों को पकड़ा गया है। दिल्ली पुलिस की नजर अभी भी हिंसा फैलाने वाले लोगों पर बनी हुई है। दिल्ली के हिंसा प्रभावित जाफराबाद मौजपुर चांदबाद खुरेजी खास और भजनपुरा में सुरक्षाबलों की अभी भी भारी तैनाती है.
दिल्ली हिंसा से प्रभावित हुए लोगों के लिए केजरीवाल सरकार ने मुआवजे की नीति घोषित की है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि हिंसा से प्रभावित लोग एक फॉर्म भरकर दिल्ली सरकार की तरफ से 25 हजार रुपये का मुआवजा ले सकते हैं। दिल्ली हिंसा के मामले में सुनवाई कर रही दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार से जवाब तलब किया है.