दिल्ली में जेपी नड्डा से मिले उपेंद्र कुशवाहा, विपक्षी दलों की बैठक से पहले कर सकते हैं बड़ा एलान!

दिल्ली में जेपी नड्डा से मिले उपेंद्र कुशवाहा, विपक्षी दलों की बैठक से पहले कर सकते हैं बड़ा एलान!

PATNA: लोकसभा का चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं और सभी दलों के नेता अपने अपने हिसाब से सियासी सेटिंग में जुट गए हैं। नीतीश का साथ छोड़ नई पार्टी बनाने वाले राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने आज दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है। कुशवाहा के जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद एक बार फिर से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि विपक्षी दलों की बैठक से पहले कुशवाहा बड़ा एलान कर सकते हैं।


दरअसल, जेडीयू से अलग होने के बाद नई पार्टी बना चुके कुशवाहा यह पहले ही कह चुके हैं कि लोकसभा चुनाव के दौरान उनका किसी न किसी पार्टी से गठबंधन होगा हालांकि साफ तौर पर उन्होंने नहीं बताया है कि वे किस गठबंधन के साथ जाएंगे लेकिन बीजेपी से बढ़ी कुशवाहा की नजदीकियों के बाद यह कहा जा रहा है कि तय समय पर कुशवाहा एनडीए के साथ जाने की घोषणा करेंगे। बीते 3 महीनों में बीजेपी नेताओं से उपेंद्र कुशवाहा की यह दूसरी बड़ी मुलाकात है।


इससे पहले उपेंद्र कुशवाहा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की थी। जिसके बाद से ही यह चर्चा शुरू हो गई थी कि कुशवाहा की नई पार्टी आरएलजेडी एनडीए गठबंधन में शामिल हो सकती है हालांकि दोनों ही दलों की तरफ से इसको लेकर कोई बयान नहीं आया। पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक से ठीक पहले कुशवाहा दिल्ली पहुंचे और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है। ऐसे में एक बार फिर से कयासों का बाजार गर्म हो गया है और कहा जा रहा है कि कुशवाहा जल्द ही एनडीए गठबंधन में शामिल हो सकते हैं।


बता दें कि जेडीयू से अलग होने के बाद से ही कुशवाहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और महागठबंधन की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं। पिछले दिनों कुशवाहा ने पूरे राज्य का भ्रमण कर सरकार की नाकामी को आम लोगों को बताया। इस दौरान कई ऐसे मौके आए जब वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते दिखे। उपेंद्र कुशवाहा लगातार इस बात को कहते रहे हैं कि 2024 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के सामने कोई चैलेंज नहीं है और एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनेंगे।