ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार चुनाव से पहले DM-SP बढ़ गई जिम्मेदारी, हर जिले के संवेदनशील इलाकों की पहचान में जुटा प्रशासन Patna News: गांधी मैदान में रावण वध के लिए सुरक्षा टाइट, 128 सीसीटीवी और 13 वाच टावर से होगी निगरानी Bihar News: तेजस्वी यादव समेत चार नेताओं पर FIR, "माई-बहिन मान योजना" के नाम पर महिलाओं से ठगी का आरोप Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज भीषण वर्षा, IMD का अलर्ट जारी Train News: दानापुर-जोगबनी वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया तय, बुकिंग शुरू; यहां देखें पूरी जानकारी कटिहार सदर अस्पताल में सांप के काटने से महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप कायमनगर में महिला चौपाल: सोनाली सिंह ने सुनीं महिलाओं की समस्याएं, दी माई-बहिन मान योजना की जानकारी सनातन जोड़ो यात्रा के तीसरे चरण में उमड़ा जनसैलाब, राजकुमार चौबे बोले..बक्सर बन सकता है अयोध्या-काशी से भी आगे पैतृक गांव महकार में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने सादगी से मनाया अपना बर्थडे, हम कार्यकर्ताओं ने दी जन्मदिन की बधाई IRCTC New Rule: 1 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, आधार को लेकर सामने आई नई बात; जानिए.. नया नियम

दिल्ली में कोरोना का कहर जारी- एक सप्ताह के लिए और बढ़ा लॉकडाउन, 3 मई तक लॉकडाउन लागू

1st Bihar Published by: Updated Sun, 25 Apr 2021 12:24:44 PM IST

दिल्ली में कोरोना का कहर जारी- एक सप्ताह के लिए और बढ़ा लॉकडाउन, 3 मई तक लॉकडाउन लागू

- फ़ोटो

DESK: दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना के कारण बिगड़ते हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक सप्ताह के लिए और लॉकडाउन बढ़ा दिया है। इस बात का ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने विचार करने के बाद ही यह फैसला लिया है। ऐसे में अब दिल्ली में 3 मई तक लॉकडाउन लागू रहेगा।  


गौरतलब है 19 अप्रैल की रात 10 बजे से दिल्ली में लॉकडाउन लगाया गया था। 26 अप्रैल की सुबह 5 बजे तक मौजूदा लॉकडाउन की अवधि है। आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक सप्ताह का और लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है। दिल्ली की मौजूदा हालात को देखते हुए सीएम ने यह फैसला लिया है। दिल्ली में अब 3 मई तक लॉकडाउन लागू रहेगा। 


देश में कोरोना की लहर दिन प्रतिदिन भयानक रूप लेती जा रही है. हर दिन नया रिकॉर्ड बनाने वाले कोरोना वायरस की वजह से लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना के 3 लाख 49 हजार 691 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 2767 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं. इसके बाद उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, केरल और दिल्ली के मामले हैं. इन पांच राज्यों से नए केसों का कुल 53 फीसदी हिस्सा है. 


देश में कोरोना की लहर दिन प्रतिदिन भयानक रूप लेती जा रही है. हर दिन नया रिकॉर्ड बनाने वाले कोरोना वायरस की वजह से लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना के 3 लाख 49 हजार 691 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 2767 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं. इसके बाद उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, केरल और दिल्ली के मामले हैं. इन पांच राज्यों से नए केसों का कुल 53 फीसदी हिस्सा है. 



यह लगातार चौथ दिन रहा, जब देश में 3 लाख से ज्यादा संक्रमितों की पहचान हुई. इस दौरान 2 लाख 19 हजार 838 लोगों ने कोरोना को मात दी. वहीं, मौत के आंकड़ों की बात करें, तो बीते दिन देश में 2767 लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया. सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र में रिकॉर्ड की गईं, यहां 676 लोगों ने दम तोड़ दिया. दूसरी ओर दिल्ली में भी 348 लोगों की मौत हुई.