दिल्ली में कोरोना का कहर जारी- एक सप्ताह के लिए और बढ़ा लॉकडाउन, 3 मई तक लॉकडाउन लागू

दिल्ली में कोरोना का कहर जारी- एक सप्ताह के लिए और बढ़ा लॉकडाउन, 3 मई तक लॉकडाउन लागू

DESK: दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना के कारण बिगड़ते हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक सप्ताह के लिए और लॉकडाउन बढ़ा दिया है। इस बात का ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने विचार करने के बाद ही यह फैसला लिया है। ऐसे में अब दिल्ली में 3 मई तक लॉकडाउन लागू रहेगा।  


गौरतलब है 19 अप्रैल की रात 10 बजे से दिल्ली में लॉकडाउन लगाया गया था। 26 अप्रैल की सुबह 5 बजे तक मौजूदा लॉकडाउन की अवधि है। आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक सप्ताह का और लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है। दिल्ली की मौजूदा हालात को देखते हुए सीएम ने यह फैसला लिया है। दिल्ली में अब 3 मई तक लॉकडाउन लागू रहेगा। 


देश में कोरोना की लहर दिन प्रतिदिन भयानक रूप लेती जा रही है. हर दिन नया रिकॉर्ड बनाने वाले कोरोना वायरस की वजह से लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना के 3 लाख 49 हजार 691 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 2767 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं. इसके बाद उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, केरल और दिल्ली के मामले हैं. इन पांच राज्यों से नए केसों का कुल 53 फीसदी हिस्सा है. 


देश में कोरोना की लहर दिन प्रतिदिन भयानक रूप लेती जा रही है. हर दिन नया रिकॉर्ड बनाने वाले कोरोना वायरस की वजह से लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना के 3 लाख 49 हजार 691 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 2767 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं. इसके बाद उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, केरल और दिल्ली के मामले हैं. इन पांच राज्यों से नए केसों का कुल 53 फीसदी हिस्सा है. 



यह लगातार चौथ दिन रहा, जब देश में 3 लाख से ज्यादा संक्रमितों की पहचान हुई. इस दौरान 2 लाख 19 हजार 838 लोगों ने कोरोना को मात दी. वहीं, मौत के आंकड़ों की बात करें, तो बीते दिन देश में 2767 लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया. सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र में रिकॉर्ड की गईं, यहां 676 लोगों ने दम तोड़ दिया. दूसरी ओर दिल्ली में भी 348 लोगों की मौत हुई.