1st Bihar Published by: Updated Mon, 23 Nov 2020 08:48:06 AM IST
- फ़ोटो
DELHI: दिल्ली में कोरोना का एक बार फिर कहर शुरू हो गया है. 24 घंटे के अंदर 121 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. 24 घंटे में 6746 नए मरीज भी मिले हैं. अब तक दिल्ली में कोरोना से 8391 लोगों की मौत हो चुकी है.
40 हजार से अधिक एक्टिव केस
दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीज भी 40 हजार से अधिक हो गए है. जबकि कुल संक्रमितों की संख्या साढ़े पांच लाख की है. स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है. सीएम अरविंद केजरीवाल खुद लोगों से मास्क पहनने की अपील कर रहे है.
पंजाबी बस्ती और जनता मार्केट बंद
बाजार में उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां को देखते हुए उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने नांगलोई में जनता मार्केट को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया है. दुकानदारों को खोलने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है. बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में कई और बाजारों को बंद किया जा सकता है. इसके साथ ही मास्क नहीं लगाने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है.