DELHI : दिल्ली में कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ने उतरी आरजेडी भी डूबती हुई नजर आ रही है. दिल्ली में कांग्रेस और उसके गठबंधन को किसी भी सीट पर रुझानों में बढ़त मिलती नहीं दिख रही है। एक सीट पर कांग्रेस शुरुआती दौर में आगे निकली थी। लेकिन अब एक बार फिर रुझानों में आंकड़ा जीरो है।
कांग्रेस के साथ गठबंधन में आरजेडी ने कुल 4 सीटों पर उम्मीदवार दिए थे। आरजेडी की तरफ से बुराड़ी, किराड़ी, उत्तम नगर और पालम विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए थे। आरजेडी के सभी चारों उम्मीदवार रुझानों में पिछड़े हुए हैं। बुरारी विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी और जनता दल यूनाइटेड के बीच मुकाबला है और आरजेडी इस सीट पर लड़ाई से बाहर है।
किराड़ी विधानसभा सीट पर भी हाल कुछ ऐसा ही है। यहां आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच मुकाबला चल रहा है। किराड़ी विधानसभा में अबतक राजद कैंडिडेट रियाजद्दुीन को मात्र 33 वोट मिले हैं. वहीं बुराड़ी में भी आरजेडी के उम्मीदवार आउट ऑफ प्रेम है, यहां से आरजेडी के कैंडिडेट प्रमोद त्यागी को मात्र 462 वोट मिले हैं. पालम और उत्तम नगर विधानसभा सीटों से अभी रुझान आना बाकी है।