1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 25 Jan 2024 08:45:17 PM IST
- फ़ोटो
DESK: बिहार में सियासी हलचल के बीच बड़ी खबर आ रही है। दिल्ली में अमित शाह के आवास पर भाजपा की बड़ी बैठक कुछ ही देर में होने वाली है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े, क्षेत्रीय नागेंद्र त्रिपाठी, संगठन के महामंत्री भीखू भाई दलसानिया, सम्राट चौधरी, रेणु देवी, सुशील मोदी, तारकिशोर प्रसाद सहित सहित बीजेपी नेताओं को अपने आवास पर बुलाया है।
कुछ ही देर बाद अमित शाह के आवास पर बीजेपी की बड़ी होगी। इससे पहले सभी नेता बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े के घर पर गये थे। जहां सभी बीजेपी नेताओं के साथ बैठक हुई। अब सभी बीजेपी नेता अमित शाह के आवास के लिए रवाना हो गये हैं। जहां अमित शाह की अध्यक्षता में बीजेपी की बड़ी बैठक होगी।
वही जेपी नड्डा का केरल दौरा रद्द हो गया है। 27 जनवरी को उन्हें केरल जाना था लेकिन अचानक उन्हें केरल दौरे को रद्द करना पड़ा। वही बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी का मुंबई दौरा भी रद्द हो गया है। समस्तीपुर से उन्हें पटना बुलाया गया है। वही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी से बात की है।