दिल्ली में बिहार के 5 लोगों की मौत, बंद कमरे से मिली पति-पत्नी और 3 बच्चों की डेड बॉडी

दिल्ली में बिहार के 5 लोगों की मौत, बंद कमरे से मिली पति-पत्नी और 3 बच्चों की डेड बॉडी

DELHI : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है दिल्ली से जहां बिहार के रहने वाले एक पूरे परिवार की डेड बॉडी कमरे से बरामद हुई है. इस घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. एक घर से 5 लोगों की डेड बॉडी मिलने से हड़कंप मच गया है. बन कमरे से पति-पत्नी और 3 बच्चों की डेड बॉडी मिली है. ये सभी बिहार के सुपौल जिले के रहने वाले थे. 


दिल्ली के भजनपुरा इलाके में आज एक घर में पांच शव मिलने से सनसनी फैल गई. घर से पति-पत्नी और तीन बच्चों की लाश मिली है. एक साथ 5 लोगों की डेड बॉडी मिलने से हड़कंप मच गया. ये सभी बिहार के सुपौल जिले के रहने वाले थे. घटना की खबर मिलते ही परिजनों में मातम छा गया है. दिल्ली के जॉइंट पुलिस कमिश्नर अलोक कुमार ने बताया कि मृतक परिवार पिछले 6-7 महीने से दिल्ली में इस जगह पर रहता था. उन्होंने बताया कि ऐसा लगता है कि कई दिनों दे डेड बॉडी यहां बंद पड़ी हुई है. फोरेंसिक टीम को बुलाकर मामले की छानबीन की जा रही है. 



घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने शुरूआती जांच में हत्या की आशंका जताई है. मृतक बैट्री वाला रिक्शा चलाता था. बताया जा रहा है कि सभी लाशें करीब एक हफ्ते पुरानी है. बच्चों की उम्र 18, 16 और 12 के बीच हैं.