दिल्ली में बना दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना हॉस्पिटल, 10 हजार बेड की है व्यवस्था

1st Bihar Published by: Updated Sun, 05 Jul 2020 04:09:43 PM IST

दिल्ली में बना दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना हॉस्पिटल, 10 हजार बेड की है व्यवस्था

- फ़ोटो

DELHI: दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार जारी है. ऐसे में दिल्ली में दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना हॉस्पिटल बनाया गया है. इस हॉस्पिटल में 10 हजार बेड की व्यवस्था है. इसका राज्यपाल अनिल बैज ने उद्घाटन किया है. 

जो दुनिया का सबसे बड़ा हॉस्पिटल बना है वह राधा स्वामी सत्संग ब्यास परिसर में है. इसका नाम सरदार वल्लभ भाई पटेल कोविड केयर सेंटर रखा गया है. बताया जा रहा है कि विश्व में यह कोरोना के मरीजों के लिए बनाया गया सबसे बड़ा सेंटर है. यह हॉस्पिटल आईटीबीपी के हवाले ही है. इसका नोडल एजेंसी भी आईटीबीपी ही है. 

डीआरडीओ ने भी तैयार किया हॉस्पिटल

इस हॉस्पिटल के अलावे दिल्ली के ही छतरपुर में एक हजार बेड का हॉस्पिटल तैयार किया गया है. इसको भारतीय रक्षा अनुसंधान और विकास संस्थान (डीआरडीओ) ने तैयार किया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गृह मंत्री और अमित शाह ने हॉस्पिटल का उद्घाटन किया. यहां पर बिना लक्षणों या हल्के लक्षणों वाले मरीजों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर के तौर पर तैयार किया गया है. इसलिए इसमें वेंटिलेटर की बजाय ऑक्सीजन सुविधा है. इसमें एक हजार बेड पर ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा सकती है.