अमित शाह के रोड शो में लगे ''देकर रहेंगे आजादी'' के नारे, मनोज तिवारी ने कहा- CAA से दिया जाएगा इसका जवाब

अमित शाह के रोड शो में लगे ''देकर रहेंगे आजादी'' के नारे, मनोज तिवारी ने कहा- CAA से दिया जाएगा इसका जवाब

DELHI: विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली रोड में शो किया. इस दौरान कुछ लोगों ने नारेबाजी करने लगे और कहा कि ‘’देश के गद्दारों को गोली मारों’’ और ‘’हम देकर रहेंगे आजादी’’ इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि बीजेपी इस तरह के नारे का समर्थन नहीं करती है. जो शाहीन बाग बनाने का प्रयाग करेगा तो उसको सीएए से जवाब दिया जाएगा.

शाह घोंडा में कर रहे थे रोड शो

अमित शाह आज घोंडा विधानसभा क्षेत्र में रोड शो कर रहे थे. इस दौरान शाह के साथ मनोज तिवारी समेत कई नेता मौजूद थे. इस दौरान ही किसी ने पीछे से इस तरह की नारेबाजी की. जिसके मनोज तिवारी भड़क गए. घोंड़ा विधानसभा से बीजेपी ने अजय महावत को अपना टिकट दिया हैं.

दिल्ली चुनाव को लेकर जी जान लगाई है बीजेपी ने

कई राज्यों में लगातार विधानसभा चुनाव हारने के बाद बीजेपी दिल्ली जीतने के लिए जी जान लगाए हुए हैं. इसको लेकर कई बीजेपी के सीनियर नेता मैदान में उतरे हुए है. वह प्रत्याशियों के जीताने के लिए प्रचार कर रहे हैं. बिहार और यूपी को वोटरों को लुभाने के लिए बीजेपी ने भोजपुरी स्टारों को भी मैदान में प्रचार के लिए उतारा है. जिसमें रवि किशन और निरहुआ भी बीजेपी के लिए इन वोटरों के एरिया में प्रचार कर रहे हैं.