1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 14 Aug 2024 04:56:53 PM IST
- फ़ोटो
DELHI: बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व मंत्री दिलीप जायसवाल ने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। दिल्ली स्थित आवास पर अमित शाह से मुलाकात के दौरान बिहार के विकास सहित संगठन से जुड़े कई मुद्दों पर दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई। इस बात की जानकारी मंत्री दिलीप जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी।
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'आज देश के यशस्वी गृहमंत्री माननीय श्री अमित शाह जी से दिल्ली आवास पर मुलाकात हुई। इस दौरान बिहार के सम्यक विकास के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और संगठनात्मक मुद्दों पर मार्गदर्शन लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मुझे विश्वास है कि आपसे प्राप्त मार्गदर्शन मेरे कार्यों को और अधिक प्रभावशाली बनाने की दिशा में प्रेरक सिद्ध होगा।'
