DELHI: एक बार फिर देश की राजधानी दिल्ली को दहलाने की तैयारी थी, लेकिन उससे पहले ही दिल्ली पुलिस ने कश्मीरी में मारे गए आतंकी छोटा बुरहान के भाई समेत चार संदिग्ध कश्मीरी युवकों को गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने की है.
अलकायदा के लिए करता था काम
बताया जा रहा है कि अलकायदा के अंसार गजवत-उल-हिंद के लिए काम करता था. इसके पास से पुलिस ने चार पिस्टल बरामद 125 कारतूस, कार और कई मोबाइल बरामद किया है. बताया जा रहा है कि हमले को लेकर सभी हथियार जुटा रहे थे.
हमले के लिए 27 सितंबर को आए थे दिल्ली
गिरफ्तारी के बारे में पुलिस पुलिस ने बताया कि हमले लेकर सभी 27 सितंबर को दिल्ली में आए थे. वह कई जगहों की रेकी कर रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों में पुलवामा का अल्ताफ अहमद डार, अनतनाग का इशफाक मजीद कोका, मुशताक अहमद गनी और आकिब सफी शामिल हैं. ये सभी दिल्ली स्टेशन से सटे पहाड़गंज इलाके में एक होटल लेकर कई दिनों से रह रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों में से इश्फाक मजीद कोका, कश्मीर में मुठभेड़ में मारे गए बुरहान मजीद कोका उर्फ छोटा बुरहान का बड़ा भाई है.