दिल्ली में आग-बिहार में मातम, कई गांवों में मचा कोहराम, अपनों की सलामती की दुआ मांग रहे लोग

1st Bihar Published by: Niraj Kumar Updated Sun, 08 Dec 2019 01:45:36 PM IST

दिल्ली में आग-बिहार में मातम, कई गांवों में मचा कोहराम, अपनों की सलामती की दुआ मांग रहे लोग

- फ़ोटो

SAHARSA: दिल्ली के रानी झांसी रोड पर हुए अग्निकांड में अब तक 43 लोगों की जान जा चुकी है. कई लोग अभी भी गंभीर हालत में अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं. वहीं इस हादसे में मारे गए लोगों में बिहार के ज्यादातर लोग शामिल हैं. मरने वाले ज्यादातर लोग मुंगेर, मुजफ्फरपुर, सहरसा और कटिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं. 

जैसे ही यह खबर आई कि मरने वालों में बिहार के लोग शामिल है, उसके बाद से ही कई गांवों में कोहराम मचा है. सब अपनों से कांटेक्ट करने की कोशिश में लग गए हैं.  

सहरसा के नरियार गांव के 40 से 45 आदमी दिल्ली के एक जैकेट फेक्ट्री में काम करते थे. किसी के घरवाले से उनकी कोई बात नहीं हो पा रही है. जिसके बाद से गांव में हहाकार मचा है. लोग अपने अपने रिश्तेदारों को फोन लगाकर परेशान है, लेकिन अबतक किसी से बात नहीं हो पाई है. यहां के तीन लोगों की मौत की सूचना परिजनों को मिली है. जिसके बाद से अन्य लोगों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.