दिल्ली के एग्जिट पोल से भी रिलैक्स नहीं हुए प्रशांत किशोर, केजरीवाल के साथ देर रात तक बनाते रहे रणनीति

दिल्ली के एग्जिट पोल से भी रिलैक्स नहीं हुए प्रशांत किशोर, केजरीवाल के साथ देर रात तक बनाते रहे रणनीति

DELHI : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म होने के बाद सामने आया एग्जिट पोल केजरीवाल सरकार की वापसी के संकेत दे रहा है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी के लिए चुनावी रणनीति बनाने वाले प्रशांत किशोर इस एग्जिट पोल से भी रिलैक्स नहीं हुए हैं। प्रशांत किशोर वोटिंग खत्म होने के बाद शनिवार की देर रात तक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित आम आदमी पार्टी के तमाम बड़े नेताओं के साथ बैठक करते रहे।

दरअसल प्रशांत किशोर की चिंता अब वोटिंग के बाद ईवीएम की सुरक्षा को लेकर है।11 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना की तारीख रखी गई है, तब तक ईवीएम को स्ट्रांग रूम में रखा गया है। प्रशांत किशोर और अरविंद केजरीवाल को इस बात की चिंता सता रही है कि ईवीएम के साथ कहीं किसी स्तर पर छेड़छाड़ ना हो। आप नेताओं के साथ प्रशांत किशोर ने शनिवार की रात बैठक में यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया है कि पार्टी से जुड़े नेता और कार्यकर्ता साथ ही साथ उम्मीदवार अपने स्तर से स्टोर रूम के आसपास नजर रखेंगे।

तमाम सर्वे एजेंसियों और न्यूज़ चैनलों के एक्जिट पोल में भले ही आम आदमी पार्टी की सरकार की वापसी दिखाई जा रही हो लेकिन प्रशांत किशोर इससे अलग ईवीएम की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरतना चाहते हैं। प्रशांत किशोर के लिए दिल्ली का चुनाव इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण है क्योंकि केजरीवाल की जीत के बाद PK बिहार में अपनी अगली रणनीति का खुलासा करेंगे।