प्रशांत किशोर ने दिल्ली को कहा थैंक यू...भारत की आत्मा बचाए रखने के लिए ये जरूरी था

प्रशांत किशोर ने दिल्ली को कहा थैंक यू...भारत की आत्मा बचाए रखने के लिए ये जरूरी था

DELHI : दिल्ली में केजरीवाल सरकार की वापसी के साथ ही प्रशांत किशोर ने दिल्ली की जनता को शुक्रिया अदा किया है। प्रशांत किशोर ने कहा है कि भारत की आत्मा बचाए रखने के लिए दिल्ली का एकजुट होकर खड़ा रहना वाकई बड़ा संदेश देता है।

आपको बता दें कि प्रशांत किशोर की कंपनी आईपैक लगातार अरविंद केजरीवाल की पार्टी के लिए चुनावी कैंपेन का काम देखती रही है। दिल्ली चुनाव में व्यस्त होने के बावजूद प्रशांत किशोर ने अपनी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोला, जिसके बाद जेडीयू ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा डाला। उसके लिए भी चुनाव निर्णायक था। 


इससे पहले दिल्ली चुनाव के वक्त केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने शाहीनबाग को लेकर ईवीएम का बटन दबाने और करंट लगने वाला बयान दिया था, जिसके बाद अरविंद केजरीवाल के लिए चुनावी रणनीति बनाने वाले प्रशांत किशोर ने पलटवार किया था। प्रशांत किशोर ने अमित शाह के बयान पर पलटवार करते हुए जो दावा किया था वह अब सच साबित होता दिख रहा है।