1st Bihar Published by: Updated Fri, 30 Apr 2021 04:59:39 PM IST
- फ़ोटो
DESK: दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एलजी ने सोशल मीडिया के जरीये खुद को संक्रमित होने की जानकारी दी है साथ ही संपर्क में आए लोगों को जांच कराने की सलाह दी है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। एलजी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। मुझमें कोरोना संक्रमण के हल्के लक्षण हैं। टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। मेरे संपर्क में आए लोगों से अनुरोध है कि वे भी अपनी कोरोना जांच करवा लें। मैं अपने आवास से दिल्ली को मॉनिटर करने के साथ काम करता रहूंगा।