DELHI: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज घोषणा की कि दिल्ली के स्कूलों में लड़कों से शपथ दिलाई जाएगी कि वह लड़कियों के साथ अच्छे से बर्ताव करें. केजरीवाल भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) से जुड़े एक कार्यक्रम में इसकी घोषणा की. केजरीवाल ने कहा कि आने वाले दिनों में दिल्ली के सभी स्कूलों में लड़कों को शपथ दिलाई जाएगी. लड़कों को शपथ के दौरान कहना होगा कि वह किसी भी लड़की के साथ कभी भी गलत नहीं करेंगे. यह शपथ हर तीन-तीन माह पर दिलाई जाएगी. जिससे लड़कों में जागरूकता आएगी.
लड़कियां भाई से करेगी अपील
केजरीवाल ने कहा कि स्कूल की लड़कियों को भी शपथ लेना होगा. लड़कियां भी अपने भाईयों से कहेगी की अगर किसी लड़की के साथ गलत किया तो फिर उन्हें बहन न बोले और घर लौटकर भी न आए. यह बात हर मां को भी कहना होगा कि वह अपने बेटे को बोले की किसी महिला के साथ गलत काम न करें. अगर करेगा तो वह मुझे मां नहीं बोलेगा और लौटकर घर नहीं आए. केजरीवाल ने कहा कि अभिभावकों को अपने लड़कों पर ध्यान देना होगा. लड़कों से बात करनी होगी, तब जाकर इस तरह की घटनाओं में कमी आएगी. इसको लेकर सभी को आगे आने की जरूरत है.
गलियों में लगेगी लाइट
केजरीवाल ने कहा कि महिला सुरक्षा को लेकर दिल्ली की अंधेरी गलियों में 2 लाख से अधिक स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी. केजरीवाल ने कहा कि छेड़खानी की घटना रोकने के लिए दिल्ली सरकार की बसों में मार्शल को तैनात किया गया है. हमको जहां भी जो काम करना होगा हम करेंगे. सीसीटीवी कैमरा लगाएंगे. पुलिस को ठीक करेंगे, लेकिन समाज को भी बदलना होगा. बता दें कि फिलहाल देश में हैदराबाद और उन्नाव रेप कांड को लेकर लोगों में गुस्सा हैं और निर्भया के दरिंदों को जल्द फांसी की सजा देने की मांग हो रही है.