PATNA : दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। नीतीश कुमार ने कहा है कि जनता मालिक है. पटना में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का लोकार्पण करने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब दिल्ली के चुनाव नतीजों पर प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होंने केवल एक लाइन का रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि 'जनता मालिक है.'
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में पहली बार जदयू बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. नीतीश कुमार की पार्टी बुराड़ी और संगम विहार सीट पर चुनाव लड़ रही है. अपने प्रत्याशियों के प्रचार के लिए नीतीश कुमार ने दिल्ली में दो दिनों तक कैंप किये रखा था. नीतीश ने बुराड़ी में अमित शाह के साथ तो संगम विहार में बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ जनसभायें की थीं.
लेकिन दिल्ली में नीतीश फैक्टर चलता नहीं दिखाई दे रहा है. बुराड़ी सीट से जदयू के शैलेंद्र कुमार की हार लगभग तय है तो वहीं दूसरी तरफ संगम विहार सीट से भी जदयू के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे बीजेपी से विधायक रह चुके शिवचरण लाल गुप्ता की करारी हार तय हो चुकी है.