दिल्ली के बिहार निवास में कोरोना अटैक, मुख्यमंत्री-राज्यपाल से लेकर मंत्रियों-विधायकों और अधिकारियों के लिए आवंटन बंद

दिल्ली के बिहार निवास में कोरोना अटैक, मुख्यमंत्री-राज्यपाल से लेकर मंत्रियों-विधायकों और अधिकारियों के लिए आवंटन बंद

DELHI : दिल्ली स्थित बिहार निवास में कोरोना वायरस का अटैक हो गया है. बिहार निवास में कार्यरत दो कर्मियों को कोरोना पॉजिटिव पाया जा चुका है. लिहाजा दिल्ली जाने वाले मंत्रियों-विधायकों के लिए बिहार निवास का आवंटन बंद है.


बिहार की स्थानिक आयुक्त ने जारी किया पत्र
दिल्ली में बिहार सरकार की स्थानिक आयुक्त के पद पर तैनात पलका साहनी ने पत्र जारी किया है. पलका साहनी के पत्र के मुताबिक बिहार निवास में काम कर रहे दो कर्मचारियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इनमें से एक हाउसीपिंग का काम कर रहा था वहीं दूसरा रिसेप्शन पर तैनात था. कोरोना के लक्षण दिखने के बाद जब दोनों की जांच करायी गयी तो उन्हें पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद दिल्ली सरकार और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर कई कदम उठाये गये हैं.


बिहार की स्थानिक आयुक्त के मुताबिक बिहार निवास के साथ साथ बिहार भवन के पूरे परिसर और गाडियों को सेनेटाइज किया गया है. बिहार भवन में ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सूइट है. वहीं राज्यपाल के लिए बिहार निवास में सूइट है. सूबे के दूसरे मंत्री और विधायक बिहार निवास मे रूकते हैं. वहीं बिहार से दिल्ली जाने वाले अधिकारी बिहार भवन में रूकते हैं.



बिहार निवास का आवंटन बंद
स्थानिक आयुक्त के पत्र के मुताबिक दिल्ली सरकार की टीम ने बिहार निवास और बिहार भवन का निरीक्षण किया है. इस टीम ने फिलहाल बिहार निवास और भवन को कम से कम उपयोग में लाने का निर्देश दिया है. वहीं दिल्ली सरकार ने  ये तय किया है कि बाहर से दिल्ली आने वालों को कम से कम सात दिनों तक होम क्वारंटीन में रहना होगा. दिल्ली के संबधित जिलाधिकारियों ने इसका आदेश जारी कर रखा है.


ऐसे में बिहार निवास और भवन दोनों का आवंटन फिलहाल संभव नहीं है. हालांकि ये रोक 3 जुलाई तक लगायी गयी है. 3 जुलाई के बाद स्थिति की फिर से समीक्षा की जायेगी और तब बिहार निवास-भवन के आवंटन के बारे में फैसला लिया जायेगा.