DELHI: राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर आ रही है, जहां रविवार की सुबह रानी झांसी रोड के अनाज मंडी में भीषण आग लग गई. जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है.
खबर के मुताबिक अब तक मामले में करीब 32 लोगों की मौत हो चुकी है. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 30 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में लगी है. अबतक 55 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. वहीं खबर के मुताबिक मौत का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है.
खबर के मुताबिक अनाज मंडी में रविवार की अहले सुबह एक बेकरी की एक इमारत में आग लगी. आग इतनी भयानक थी कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 30 गाड़ियां पहुंची. पर देखते ही देखते आग फैलते चली गई. मौके पर रेस्क्यू की टीम पहुंची और कई लोगों को निकाला गया. पर तबतक 32 की मौत हो गई. एलएनजेपी अस्पताल ने 32 लोगों के मौत की पुष्टी कर दी है.
दिल्ली फायर सर्विस के डिप्टी चीफ फायर अधिकारी ने बताया कि 'आग पर काबू कर लिया गया है. वहीं दमकल की 30 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर है और राहत-बचाव का काम जारी है. जानकारी के मुताबिक तीन घरों के अंदर फैक्ट्री चल रही थी और प्लास्टिक का काम होता था.'