1st Bihar Published by: गणेश सम्राट Updated Mon, 17 Oct 2022 05:01:50 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को कल 18 अक्टूबर को दिल्ली की स्पेशल सीबीआई कोर्ट में हाजिर होना है, इसे लेकर वे आज पटना से दिल्ली रवाना हुए। दिल्ली जाने से पहले पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा कि कानून और अदालत पर उन्हें पूरा भरोसा है। कल वे अपना पक्ष रखेंगे उम्मीद है न्याय मिलेगी।
बता दें कि दिल्ली के राउस एवेन्यू स्थित सीबीआई कोर्ट में उन्हें मंगलवार को हाजिर होना है। दरअसल तेजस्वी के खिलाफ इस अदालत में जो मामला चल रहा है उसमें वे जमानत पर हैं और सीबीआई ने उनकी जमानत कैंसिल कराने के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई है.
कोर्ट में सीबीआई की तरफ से मांग रखे जाने के बाद स्पेशल जज गीतांजलि गोयल ने तेजस्वी यादव को नोटिस जारी किया था और अब उन्हें हाजिर होना है. पिछले महीने की 17 तारीख को ही सीबीआई की विशेष अदालत ने तेजस्वी यादव को नोटिस जारी किया था।
आईआरसीटीसी मामले में सीबीआई कोर्ट में हाजिर होने के लिए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। एयरपोर्ट पर बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोग पहले से ही कहते आ रहे हैं कि केंद्र में बैठी सरकार विपक्षी दलों को समाप्त करना चाह रही है। तेजस्वी ने कहा कि कल की सुनवाई में हमें उपस्थित होना है इसके लिए जा रहे हैं जब तक केंद्र में मोदी सरकार रहेगी तब तक विपक्षी दलों को इसी तरह परेशान करती रहेगी।
वहीं नगर निकाय चुनाव को लेकर आज जिला प्रखंड मुख्यालय पर आरक्षण बचाओ चुनाव कराओ को लेकर बीजेपी के नेता धरना प्रदर्शन पर है जिस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि आरक्षण समाप्त कहां हुआ है बीजेपी के नेता सिर्फ लोगों को दिग्भ्रमित करने में लगे हैं इसलिए वह इस तरह का धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।