दिल्ली हिंसा पर हाईकोर्ट ने आधी रात को की सुनवाई, आज दोपहर में होगी आगे की सुनवाई

दिल्ली हिंसा पर हाईकोर्ट ने आधी रात को की सुनवाई, आज दोपहर में होगी आगे की सुनवाई

DELHI : दिल्ली हिंसा के मामले में हाईकोर्ट ने आधी रात के वक्त सुनवाई की है। रात तकरीबन 12:30 बजे दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस एस मुरलीधर अपने आवास पर जस्टिस जीएस सिस्तानी के साथ बैठे और दिल्ली हिंसा के मामले में सुनवाई की। उत्तर पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में लगातार जारी हिंसा पर कोर्ट ने गंभीरता दिखाते हुए कहा कि मुस्तफाबाद के अस्पतालों में पड़े घायलों को जल्द बेहतर इलाज के लिए बड़े सरकारी अस्पतालों में भेजा जाए। 


दिल्ली हाईकोर्ट ने हिंसा ग्रस्त इलाकों पर स्वास्थ्य सेवा बहाल करने और घायलों को एंबुलेंस की सुविधाएं देते हुए बड़े अस्पतालों तक पहुंचाने का आदेश सरकार को दिया है। हाईकोर्ट इस मामले में आज दोपहर फिर से सुनवाई करेगा। दरअसल दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है जिसमें हिंसा की न्यायिक जांच या एसआईटी से जांच कराने की मांग की गई है। भड़काऊ भाषण देने वाले नेताओं पर अपराधिक मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग भी की गई है। 


याचिका की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली हाईकोर्ट के दो जजों ने इस पर रात के वक्त सुनवाई की है। अब आज दोपहर तकरीबन 2 बजे के बाद उत्तर पूर्वी दिल्ली के मौजपुर करावल नगर जाफराबाद भजनपुरा जैसे इलाकों में लगातार हो रही हिंसा के मामले में हाईकोर्ट सुनवाई करेगा।