DELHI : दिल्ली हिंसा को लेकर संसद में मचे घमासान के बीच सरकार ने सदन में इस मुद्दे पर बहस के लिए अपनी सहमति दे दी है. लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद स्पीकर ओम बिरला ने कहा है कि 11 मार्च को होली के बाद इस मुद्दे पर लोकसभा में चर्चा होगी.
भोजन अवकाश के बाद जब लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो स्पीकर ओम बिरला ने सदन में यह बताया कि 11 मार्च को होली के बाद दिल्ली हिंसा पर बात होगी. सरकार आज सदन में सामाजिक न्याय विभाग के ऊपर बात करना चाहती है. इसलिए अब इस मामले पर होली के बाद बात होगी. स्पीकर की तरफ से या नियमन दिए जाने के बावजूद विपक्ष का शोर शराबा खत्म नहीं हुआ और विपक्ष लोकसभा में हंगामा करता रहा.
विपक्ष के सदस्यों का जब हंगामा नहीं थमा तो स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें एक बार फिर से चेतावनी दी कि अगर उनके रवैए में बदलाव नहीं हुआ तो उन्हें सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया जाएगा. हंगामा बढ़ता रहा. जिसके बाद सदन की कार्यवाही बुधवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. बता दें कि दिल्ली में सीएए के विरोध होते-होते हिंसा फैल गई. इस हिंसा में आईबी अधिकारी, दिल्ली पुलिस के जवान समेत 47 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. करीब 250 से अधिक लोग घायल है. घायलों को अलग-अलग हॉस्पिटलों में इलाज चल रहा है. हिंसा के दौरान पुलिस की गाड़ियों समेत हजारों गाड़ियों और सैकड़ों दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया. इस घटना को लेकर देश में राजनीति जारी है. इसको लेकर ही विपक्ष ने उस मुद्दे को लोकसभा में उठाया है.