DELHI: सीएए और एनआरसी के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर फायरिंग करने वाले शाहरूख को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसने हिंसा के दौरान पुलिस पर 8 राउंड फायरिंग की थी.
माहौल खराब करने की साजिश
दिल्ली हिंसा में अबतक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. 30 साल में यह अबतक की सबसे बड़ी हिंसा बताई जा रही है. पुलिस ने दावा किया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरा के दौरान माहौल खराब करने के लिए इस तरह की साजिश रची गई. आज भी कुछ इलाकों में झड़प हुई है.
हेड कांस्टेबल समेत 7 की मौत
जाफराबाद और मौजपुर इलाके में सीएए विरोधी और समर्थक गुटों के बीच झड़प में कुल सात लोगों की मौत हो गई. सिर पर पत्थर लगने से हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की जान की मौत हो गई. दिल्ली पुलिस के अनुसार हिंसा में 6 आम लोगों की भी मौत हुई है. हिंसा में दिल्ली पुलिस के दस अधिकारी समेत कई जवान घायल है. कई पुलिस की गाड़ियों को भीड़ ने आग के हवाले कर दिया है. हिंसा तब भड़की जब रविवार की शाम भाजपा नेता कपिल मिश्रा एक सड़क खुलवाने पहुंचे थे.