DELHI: दिल्ली के चांदबाद में आईबी अधिकारी का शव मिला है. बताया जा रहा है कि अधिकारी अंकित शर्मा की पथराव के दौरान प्रदर्शनकारियों ने हत्या कर दी और हत्या के बाद शव को नाले में फेंक दिया था. आज शव नाले से पुलिस ने बरामद किया है.
हिंसा की ले रहे थे जानकारी
हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि मंगलवार को अंकित शर्मा ड्यूटी से अपने घर आए थे. उनके इलाके में जब हिंसा हुई तो वह घर से बाहर निकलकर जानकारी लेने लगे. परिजनों ने परिवार ने एक स्थानीय पार्षद पर हत्या का आरोप लगाया है. जो कि ऑफिसर के घर के पास ही रहता है. अंकित आईबी में सिक्योरिटी असिस्टेंट की पोस्ट पर कार्यरत थे. वह मात्र 25 साल के थे.
अंकित के पिता भी आईबी में, आप नेता के समर्थक पर लगाया आरोप
अंकित के पिता रविंदर शर्मा भी आईबी में हेड कांस्टेबल हैं. शर्मा ने कहा कि बेटे को गोली भी मारी गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. बता दें कि दिल्ली हिंसा में अब तक 20 लोगों की मौत हो गई है. 250 से अधिक लोग घायल है. मरने वालों की संख्या रोज बढ़ती जा रही है.