दिल्ली हिंसा को लेकर संसद में लगातार दूसरे दिन हंगामा, अमित शाह के इस्तीफे और सदन में चर्चा पर अड़ा विपक्ष

दिल्ली हिंसा को लेकर संसद में लगातार दूसरे दिन हंगामा, अमित शाह के इस्तीफे और सदन में चर्चा पर अड़ा विपक्ष

DELHI : दिल्ली हिंसा को लेकर संसद में लगातार दूसरे दिन जोरदार हंगामा हुआ है। संसद में दिल्ली हिंसा को लेकर विपक्ष ने मोदी सरकार को जमकर घेरते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है। विपक्ष ने दिल्ली हिंसा को लेकर सदन में चर्चा की मांग की है। 


लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सदन में जबर्दस्त हंगामा देखने को मिला। विपक्षी सदस्यों के हंगामे को देखते हुए स्पीकर ओम बिरला भी नाराज हो गए। उन्होंने विपक्षी सांसदों को चेतावनी दी कि आगे से अगर उन्होंने अपना आचरण नहीं सुधारा तो सदन में प्लेकार्ड और पोस्टर लेकर आने नहीं देंगे। स्पीकर ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों को वेल में नहीं आने की चेतावनी दे दी है। हंगामा नहीं थमने के बाद लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई। 12 बजे जैसे ही लोकसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई विपक्ष ने दिल्ली हिंसा को लेकर फिर से हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही  दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.


राज्यसभा में भी विपक्ष का हंगामा बरकरार रहा जिसके कारण राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी संसद की कार्यवाही शुरू होने के पहले आम आदमी पार्टी के सांसदों ने संसद परिसर में सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया