DELHI : दिल्ली हिंसा को लेकर अब सियासत रफ्तार पकड़ने लगी है कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्ली हिंसा के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है सोनिया गांधी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगा है कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि दिल्ली में मौजूदा हालात के लिए पीएम मोदी और उनकी सरकार जिम्मेदार है.
सोनिया ने कहा कि दिल्ली हिंसा को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी जिम्मेवारी हैं. दोनों को बताया चाहिए की जब हिंसा हो रही थी तो दोनों रोकने के लिए क्या कर रहे थे. सीएम और दिल्ली सरकार शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए लोगों तक पहुंचने के लिए प्रशासन को सक्रिय नहीं करने के लिए समान रूप से जिम्मेदार है. यह दोनों सरकारों की सामूहिक विफलता है. जिसके परिणामस्वरूप दिल्ली में हिंसा हुई.
सोनिया ने कहा कि हिंसा के पीछे एक साजिश है. देश ने दिल्ली चुनाव के दौरान भी यह देखा था. कई भाजपा नेताओं ने भयावह और नफरत का माहौल बनाते हुए भड़काऊ टिप्पणियां की थी. बीजेपी नेताओं ने भड़काऊ बयान देकर दिल्ली में हिंसा फैलाई है.