दिल्ली हाई कोर्ट ने कोचिंग हादसे की जांच का जिम्मा CBI को सौंपा, HC ने पुलिस को लगाई कड़ी फटकार

दिल्ली हाई कोर्ट ने कोचिंग हादसे की जांच का जिम्मा CBI को सौंपा, HC ने पुलिस को लगाई कड़ी फटकार

DELHI: दिल्ली के ओल्ड राजेन्द्र नगर इलाके में आईएएस की तैयारी करने वाले तीन छात्र-छात्राओं की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को कड़ी फटकार लगाते हुए जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंप दिया है। अब इस मामले की जांच सीबीआई करेगी। हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की अबतक की जांच पर सवाल उठाए।


दरअसल, दिल्ली के ओल्ड राजेन्द्र नगर में बीते 27 जुलाई को राव कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से उसमे डूबकर दो छात्रा और एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद भारी हंगामा हुआ था। केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार ने इसका ठीकरा एक-दूसरे के ऊपर फोड़ा था। इस मामले की सुनवाई करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने अबतक की जांच को लेकर पुलिस को फटकार लगाई और जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंप दिया।


दिल्ली हाई कोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस मनमोहन की अध्यक्षता वाली बेंच ने इस हादसे की उच्च स्तरीय जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई की। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने जांच के तरीके पर दिल्ली पुलिस को फटकार लगाई। जज ने कहा कि गनीमत हे कि आपने बेसमेंट में घुसने के लिए बारिश के पानी का चालान नहीं काटा, कोर्ट ने इस मामले की जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंप दिया है।