दिल्ली चुनाव : BJP फायदे में लेकिन सहयोगी दलों की हालत पतली, LJP का इकलौता उम्मीदवार भी पीछे

दिल्ली चुनाव : BJP फायदे में लेकिन सहयोगी दलों की हालत पतली, LJP का इकलौता उम्मीदवार भी पीछे

DELHI : दिल्ली में आम आदमी पार्टी को बढ़त मिलने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी ने अपना प्रदर्शन पहले से सुधारा है। भारतीय जनता पार्टी लगातार दिल्ली में फायदे की तरफ बढ़ रही है। रुझानों के मुताबिक बीजेपी को अब तक तकरीबन 18 सीटों का फायदा होता दिख रहा है। लेकिन बीजेपी के सहयोगी दल अपने प्रदर्शन से निराश हुए हैं।


जेडीयू के 2 उम्मीदवारों के अलावे एलजीपी के इकलौते उम्मीदवार भी दिल्ली में पीछे चल रहे हैं।  दिल्ली के सीमापुरी सुरक्षित विधानसभा सीट से लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार संतलाल पीछे चल रहे हैं। आम आदमी पार्टी के राजेंद्र पाल गौतम पर लगभग 5000 मतों से आगे हैं। आपको बता दें कि सीमापुरी सुरक्षित विधानसभा सीट से राजेंद्र पाल गौतम विधायक हैं और पिछले बार उन्होंने तकरीबन 48000 से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी।


दिल्ली विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के साथ चिराग पासवान भी प्रचार करने उतरे थे। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ चिराग पासवान ने चुनाव प्रचार के दौरान मंच भी साझा किया था। एलजीपी की तैयारी पहले दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ने की थी लेकिन बाद में एनडीए गठबंधन के तहत उसे एक सीट पर उम्मीदवार उतारने का मौका मिला।