दिल्ली कोरोना अपडेट : मौत का आंकड़ा 8 हजार के पार, 24 घंटे में 98 मरीजों की गई जान

दिल्ली कोरोना अपडेट : मौत का आंकड़ा 8 हजार के पार, 24 घंटे में 98 मरीजों की गई जान

DELHI : दिल्ली में वापसी के बाद कोरोना ने हालात और बेकाबू कर दिए हैं. दिल्ली में कोरोना से अब तक कुल मौत का आंकड़ा 8 हजार के पार जा पहुंचा है. फिर से 24 घंटे के अंदर दिल्ली में 98 मरीजों की मौत हुई है. अब तक दिल्ली में साढे चार हजार से ज्यादा कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं.

दिल्ली में पिछले 24 घन्टे में कोरोना के 7,546 नए केस सामने आये हैं. जिसके बाद कोरोना के कुल पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 5,10,630 पर पहुँच गया है.  दिल्ली में बीते 24 घन्टे में 22 हज़ार से ज़्यादा RT-PCR टेस्ट किये गए हैं, जो कि अब तक के सबसे ज़्यादा हैं. पिछले 24 घन्टों में 22,067 RT-PCR टेस्ट किये गये हैं और रैपिड एंटीजन टेस्ट की संख्या 40,370 है. 24 घन्टों में कुल 62,437 टेस्ट किये गये हैं. अब तक कुल 56,53,091 टेस्ट किये जा चुके हैं

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घन्टे में कोरोना से 98 लोगों की मौत हुई है. यहाे अब तक कुल मौत का आंकड़ा बढ़कर 8,041 हो गया है. 18 नवंबर को कोरोना से 131 मौत दर्ज की गई थीं, जो कि एक दिन में कोरोना से हुई मौतों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है