DESK : सीबीआई ने दिल्ली हाईकोर्ट केआदेश के बादराव आईएएस स्टडी सर्किल के मालिक अभिषेक गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सीबीआई अब इमारत के बेसमेंट में पानी भर जाने से यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे 3 छात्रों की मौत मामले की जांच करेगी। अब सीबीआई ने दिल्ली पुलिस से मामले की जांच अपने हाथ में ली है।
अधिकारियों ने बताया कि कोचिंग सेंटर के मालिक के खिलाफ दोबारा मामला दर्ज किया है। एफआईआर दर्ज होने के बाद सीबीआई की टीम ने राव आईएएस स्टडी सर्किल की इमारत का दौरा कर उस क्षेत्र का निरीक्षण किया, जहां 27 जुलाई को तीन छात्रों की डूबने मौत हो गई थी। उसके बाद अभिषेक गुप्ता के खिलाफ गैर इरादतन हत्या, लापरवाही से मौत, स्वेच्छा से चोट पहुंचाना, लापरवाही भरा व्यवहार और अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मालूम हो कि, बीते महीने दिल्ली में 27 जुलाई को भारी बारिश के बाद ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में स्थित राव कोचिंग सेंटर की इमारत के बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण सिविल सेवा की तैयारी कर रहे 3 छात्रों की डूबने से मौत हो गई थी। मृतकों में उत्तर प्रदेश की श्रेया यादव (25 वर्षीय), तेलंगाना की तान्या सोनी (25 वर्षीय) और केरल के नवीन डाल्विन शामिल थे।
उधर, अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई गुप्ता और न्यायिक हिरासत में रखे गए अन्य आरोपियों की हिरासत मांगने के लिए विशेष अदालत का रुख कर सकती है। छात्रों की मौत के बाद राजेंद्र नगर में कोचिंग में पढ़ रहे विद्यार्थियों ने कई दिनों तक प्रदर्शन किया था। इस दौरान सीबीआई जांच की मांग की गई थी।